पूर्व गृह मंत्री से सौजन्य भेंट करने पहुचे
कोरबा।केंद्रीय शहरी एवं विकास राज्य मंत्री तोखन साहू कोरबा पहुंचे जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की तो वही पत्रकारों से भी चर्चा की है उन्होंने कहा कि देश का बजट विकसित भारत के लक्ष्य को साकार करने वाला बजट है साथ ही साथ राज्य सरकार में भी सभी सेक्टरों को ध्यान में रखते हुए अपना बजट पेश किया है जिससे विकास का पहिया तेजी से घूमेगा
प्रदेश के नगरीय चुनावों में भाजपा की ऐतिहासिक जीत को लेकर उन्होंने कहा कि बीजेपी की ऐतिहासिक जीत मोदी जी की गारंटी और विष्णु देव सरकार के सुशासन पर जनता ने मोहर लगाई है इसके लिए मैं जनता का पूर्ण रूप से आभार व्यक्त करता हूं।
वही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना नल जल योजना में हो रही लेट लतीफी को लेकर सवाल पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की है और कहा है कि नल जल योजना में पिछले पंचवर्षीय में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा।
वहीं वर्तमान सरकार ने हाल ही के बजट में शुद्ध पेयजल को लेकर बजट का प्रावधान रखा गया है जो कि मोदी की गारंटी के रूप में जल्द ही धरातल पर उतरेगी और लोगों को शुद्ध पीने का जल प्राप्त होगा ।
वहीं पैसेंजर ट्रेनों को लेकर हो रही है सुविधाओं को लेकर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने 7हजार करोड रेल प्रबंधन को के लिए जारी किए हैं जिससे जन हित में रेल सुविधाओं के लिए खर्च किया जाएगा।
इस अवसर पर महापौर संजुदेवी राजपूत,जिला भाजपा अध्यक्ष मनोज शर्मा,महामंत्री दुर्गा राठिया, संतोष देवांगन,पार्षद व जिला भाजयुमो उपाध्यक्ष नरेंद्र देवांगन,वर्षा वैष्णव, मंडल अध्यक्ष डॉ.विजय राठौर, योगेश मिश्रा के अलावा जिला संवाद प्रमुख मनोज मिश्रा,पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल, अजय विश्वकर्मा,सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे।

केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू कोरबा प्रवास के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व गृह मंत्री ननकी राम कंवर के रानी रोड स्थित निवास पहुचकर सौजन्य भेंट की व चर्चा की इस अवसर पर जिला पंचायत के पूर्व सदस्य संदीप कंवर भी उपस्थित थे।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677