कोरबा शहर में सांप निकलने की घटनाओं में एक बार फिर से वृद्धी होने लगी है,जिससे लोगों में दहशत का माहौल देखा जा रहा है। ऐसी ही एक घटना पोड़ीबहार क्षेत्र में देखने को मिली जहां सतीश कुमार नामक व्यक्ति के घर में जहरीला नाग सांप निकला। सांप घर के बाथरुम में मौजूद घर के एक सदस्य ने जब बाथरुम खोला तब सांप की फुंकार सुनकर वह डर गया। उसने घर के अन्य सदस्यों को इस बात की जानकारी दी,जिसके बाद सांप के रेस्क्यु के लिए सर्पमित्रों को फोन किया गया।
बताया जा रहा है कि पूरी बाहर निवासी सतीश कुमार तड़के सुबह उठकर बाथरूम जाने की तैयारी में था वो नींद में था बाथरूम का दरवाजा खोलते ही उसे नाग सांप की फुंकार की आवाज आई जिसे सुनकर वह चीख पुकार मचाते हुए बाहर भाग खड़ा हुआ और इसकी जानकारी घर के अन्य सदस्यों को दी इसके बाद सभी डरे सहमे हुए थे। वहीं आसपास पड़ोसी भी मौके पर आवाज सुन पहुंच गए जहां देखा की नाक साफ बाथरूम में फन फैलाये बैठा हुआ था। इसकी सूचना तत्काल स्नेक कैचर की टीम को दिए जहां मौके पर पहुंचे नाग सांप का रेस्क्यू किया गया।
बिना देर किए सर्पमित्रों की टीम मौके पर पहुंची और उसका रेस्क्यु कर जंगल में छोड़ दिया। तब जाकर पर जनों ने राहत की सांस ली। मकान मालिक की माने तो सांप कब कहां और कैसे बाथरूम में पहुंचा इस बात की जानकारी नहीं है लेकिन उसे देखकर कुछ समय के लिए सांस थम गई थी अगर समय रहते उसे पर नजर नहीं पड़ती तो बड़ी घटना घट सकती थी। स्नेक कैचर की माने तो साँप बहुत खतरनाक था लगभग 6 फीट सांप बहुत फुर्तीला था। सूचना मिलने पर रेस्क्यू किया गया और उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677