खेत गए किसान पर बाघ ने किया हमला, हालत गंभीर, इलाके में दहशत का माहौल

बिलासपुर । तखतपुर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां खेत जा रहे एक किसान पर बाघ ने हमला कर दिया। किसान के सिर, कंधे और हाथ में गंभीर चोट आई है, जिसे गंभीर हालत में सिम्स रेफर किया गया है। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।

जानकारी के मुताबिक मामला तखतपुर थाना क्षेत्र के गाड़ाघाट का है, जहां रहने वाला किसान शिव कुमार जायसवाल धान की फसल की रखवाली करने खेत गया था।

इस दौरान बाघ ने उस पर हमला कर दिया। आसपास के ग्रामीणों ने जानकारी मिलते ही उसे तखतपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए सिम्स, बिलासपुर रेफर किया गया।

इस घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं वन विभाग लगातार ग्रामीणों को सतर्क रहने की अपील कर रही है। वहीं बिना आवश्यक कार्य जंगल ना जाने की अपील की गई है।