बिलासपुर के तारबाहर थाना क्षेत्र में महिला स्टेशन मास्टर ने सहकर्मी स्टेशन मास्टर पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। रायगढ़ निवासी महिला ने शिकायत में बताया कि नागपुर निवासी स्टेशन मास्टर अनमोल घनश्याम वाकोडीकर से उसकी पहचान नौकरी के दौरान हुई थी।
दोनों एक ही पद पर कार्यरत होने के कारण जल्द ही उनकी दोस्ती हो गई, जो बाद में प्यार में बदल गई।
अनमोल ने शादी का वादा कर महिला को बिलासपुर बुलाया और सीएमडी चौक स्थित होटल में उसके साथ दुष्कर्म किया। जब महिला ने शादी के लिए दबाव डाला तो आरोपी ने इनकार कर दिया।
शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए तीन सदस्यीय टीम नागपुर के लिए भेजा गया है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677