गेवरा खदान में क्रमबद्ध बंदी का ऐलान 

कोरबा-गेवरा। कोयला खदान विस्थापन प्रभावित नरईबोध, भस्माखार एवं अन्य ग्रामों की समस्याओं व समस्त मांगों का निराकरण नहीं होने पर 25 फरवरी से 30 मार्च तक गेवरा खदान बंद आंदोलन की सूचना मुख्य महाप्रबंधक, एसईसीएल गेवरा क्षेत्र को दी गई है।

विस्थापन प्रभावित ग्राम नरईबोध, भस्माखार एवं अन्य ग्रामों की समस्याओं के संबंध में गेवरा परियोजना के द्वारा वर्तमान दिनांक तक किसी भी प्रकार की सुविधा अथवा मांग पर कोई भी सकारात्मक पहल नहीं की गई है जबकि पूर्व में की गई हड़ताल के उपरांत 15 दिन के अंदर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया था। गेवरा परियोजना के द्वारा आश्वासन के अतिरिक्त और कोई भी कार्य नहीं किए गए जो कि निंदनीय है।

नरईबोध, भस्माखार के ग्रामवासियों ने कहा है कि 25 फरवरी को हड़ताल के पश्चात सकारात्मक पहल नहीं किए जाने पर 28 फरवरी के अलावा मार्च माह की 2, 5, 8, 12, 15, 20, 24, 26, 28 व 30 मार्च को ऐसे ही क्रमबद्ध हड़ताल कर संपूर्ण गेवरा खदान बंद की जाएगी।

2 व 5 मार्च को भस्मखार में बने साइलो को बंद कराकर हड़ताल किया जाएगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी गेवरा प्रबंधन की होगी।