400  मतों से जीती सरस्वती डिक्सेना

कोरबा। जिले के पोड़ी-उपरोड़ा जनपद पंचायत चुनाव में सरस्वती लक्ष्मण डिक्सेना ने जीत दर्ज की। उन्होंने क्षेत्र क्रमांक 19 सुतर्रा से चुनाव लड़ा और 400 से अधिक मतों से विजयी रहीं। उनकी इस जीत के बाद समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।

सरस्वती लक्ष्मण डिक्सेना की जीत को क्षेत्र के मतदाताओं ने विकास की जीत करार दिया। उन्होंने अपने चुनाव प्रचार के दौरान क्षेत्र में विकास कार्यों और जनकल्याण की योजनाओं को प्राथमिकता देने का वादा किया था। स्थानीय मतदाताओं ने उनके वादों पर विश्वास जताया और उन्हें भारी मतों से विजयी बनाया।