बालको टाउनशिप में स्थित नेहरू उद्यान का सौंदर्यीकरण किया गया है, उद्यान में नए पौधों का रोपण हरियाली, तथा अत्याधुनिक लाइटिंग की व्यवस्था की गई है, जिससे यह शाम के समय जगमगाता रहता है।
स्थानीय नागरिकों और पर्यटकों के लिए यह उद्यान अब और भी मनोरम स्थल बन गया है। यहां टहलने, योग, ध्यान और पारिवारिक समय बिताने के लिए एक अनुकूल माहौल बनाया गया है। बालको प्रबंधन ने उद्यान के रखरखाव और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा है।



उद्यान का उद्घाटन बालको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेश कुमार ने किया, जिसमें बालको के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
बालको प्रबंधन ने स्थानीय लोगों से आग्रह किया है कि वे इस हरित पहल में सहयोग दें और उद्यान की स्वच्छता व सुंदरता बनाए रखने में योगदान दें।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677