सुसंस्कारों की पृष्ठभूमि पर ही सफल व्यक्तित्व का निर्माण : श्रीवास  

कोरबा-करतला। सरस्वती शिशु मंदिर रामपुर विकासखंड करतला का रजत जयंती महोत्सव आयोजित हुआ। प्रथम दिवस भव्य कलश यात्रा से प्रारंभ हुआ जिसमें अभिभावकों सहित लगभग 350 मातृ शक्तियों ने कलश धारण करके इसे अद्वितीय स्वरूप प्रदान किया।

विद्यालय के संयोजक एवं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला बौद्धिक प्रमुख ईश्वर श्रीवास द्वारा ने बताया कि सुसंस्कारों की पृष्ठभूमि पर ही सफल व्यक्तित्व का इमारत खड़ा होता है नैतिक और सामाजिक मूल्यों के बिना आज की नई पीढ़ी दिशाहीन होती जा रही है। भौतिक प्रगति के साथ साथ सांस्कृतिक विरासतों को सहेजने की जरूरत है।

कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य दर्शन दास दीवान ने विद्यालय वृत प्रस्तुत कर आभार व्यक्त किया। वर्ष 2025 का आदर्श अभिभावक सम्मान आदर्श छात्रा छात्रा सम्मान भी प्रदान किया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में आचार्य अनिल पटेल, रोजन खान, हिमांचल केवट, आचार्या श्रीमती करुणा महंत, श्रीमती अंजली सिंह ठाकुर, श्रीमती जानकी राठौर, श्रीमती मिथलेश, चंदेल कुमारी, कांता राठिया, श्रीमती दीपिका यादव, भूपेश, भूदेश, भवानी, कृष्णपाल राठिया, कान्हा, रितेश केवट, करण कुमार, दीप्ति यादव का सहयोग रहा।