कोरबा। शहर सहित जिले भर में सडक़ दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं यातायात को सुगम बनाने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, आईपीएस रविंद्र मीणा और यातायात पुलिस कोरबा के डीएसपी डीके सिंह के मार्गदर्शन और निर्देशन में कार्य किया जा रहा है।
इसी कड़ी में यातायात पुलिस ने नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारियों के साथ मिलकर सीएसईबी चौक से प्रियदर्शिनी इंदिरा स्टेडियम जाने वाले मार्ग पर सडक़ के दोनों और खड़े भारी और हल्के वाहनों को अतिक्रमण मुक्त कराया। इसके साथ ही इस मार्ग में यातायात सुगम हो गया है।
यातायात थाना के सहायक उप निरीक्षक मनोज राठौर ने बताया कि इस पूरी कार्रवाई और अभियान में नगर निगम के राजस्व निरीक्षक अविनाश जयसवाल और अतिक्रमण प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह सहित यातायात पुलिस और सीएसईबी चौकी का विशेष योगदान रहा।
मनोज राठौर ने बताया कि यातायात पुलिस द्वारा उच्च अधिकारियों के निर्देश पर इस तरह की कार्रवाई और अभियान आगे भी सतत रूप से जारी रहेगा।
इस अवसर पर अरुण भतपहरी, ललित चंद्र और पवन सिंह भी मौजूद रहे।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677