उतरदा के मां शक्ति दाई के दरबार में लगेगा 9 दिवस का मेला

कोरबा। हरदीबाजार से 10 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत उतरदा के शक्तिखर्रा में लीलागर नदी के तट वर्षों से चले आ रहे 9 दिवसीय मेला जो कि बसंत पंचमी उत्सव से शुरू हो कर 9 दिन तक है।

उतरदा वासियों का कहना है मां शक्ति दाई आज भी साक्छात यहां वास करती हैं। यह भक्तों के लिए आस्था का केंद्र बना हुआ है। यहां श्रद्धालुओं की आवागमन का सिलसिला लगा ही रहता है। प्राचीन होने के कारण इस मंदिर के प्रति लोगों की आस्था दूर-दूर तक है।

मेले में टॉकीज, अन्य मनोरंजन झूले लगे हैं। अनेक प्रकार के दुकान लगे हैं। गांव के मेले में मनमोहन राठौर NSUI जिला अध्यक्ष आप सभी का तहे दिल से स्वागत करता है।