रायपुर। प्रदेश में CGBSE परीक्षा 1 मार्च से शुरू हो जाएगी। जिसके लिए छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने विद्यार्थियों के लिए 25000 से ज्यादा परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इस बार दसवीं में 2523 और 12वीं में 2397 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। वहीं दूसरी ओर अधिकारीयों के द्वारा प्रदेश में संवेदनशील परीक्षा केंद्र का जायजा लिया जा रहा है। साथ ही संवेदशील केंद्रों के बारे में जिला शिक्षा अधिकारियों को जानकारी भेजी जाएगी। CGBSE ने 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान पहले ही कर दिया है। जिसके मुताबिक 10 वीं बोर्ड परीक्षा 3 मार्च से शुरु होगी। जो 24 मार्च तक चलने वाली है। वहीं 12वीं बोर्ड परीक्षा 1 मार्च से 28 मार्च तक चलेगी। यह परीक्षाएं 9 से 12:15 बजे तक होनी है।
माशिमं सचिव ने दिए दिशा निर्देश
सूत्रों के मुताबिक बोर्ड परीक्षाओं के संदर्भ में मूल्यांकनकर्ताओं को माशिमं सचिव ने गंभीरता से कार्य करने का निर्देश दिया है। इस पर उन्होंने आगे कहा कि, आशानुरूप परीक्षा परिणाम न आने से परीक्षार्थी की मूल्यांकन गुणवत्त पर प्रश्न चिन्ह लगता है। ऐसे में पुनर्मूल्यांकन और पुनर्गणना के अधिक आवेदन संया प्राप्त होने मूल्यांकन के प्रति अविश्वनियता प्रगत होती है। इसलिए अपने कार्य को सभी मूल्यांकन कर्ता गंभीरता से संपादित करें। इसके अलावा परीक्षा के पूर्व और उसके पश्चात की तैयारियों पर भी विशेष दिशा-निर्देश दिया है।
इन जिलों में बनेगी सबसे ज्यादा परीक्षा
माशिमं सचिव ने इस बार 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए रायपुर में सबसे अधिक केंद्र बनाया गया है। इसके साथ बिलासपुर में इस दौरान 10वीं के 131 और 12वीें के 122 केंद्रों में परीक्षा होने वाली है। वहीं अगर रायपुर की बार करें तो में 10वीं की परीक्षा 152 और 12वीं की 149 केंद्रों में होनी है। इसके अलावा कांकेर में 12वीं के लिए 123 और 10वीं के लिए 130 केंद्र बनाई गई है, और बलौदाबाजार में 12वीं के 113 और 10वीं के लिए 119 केंद्र बनाए हैं।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677