ऊषा तिवारी ने लालघाट, कैलाशनगर,नेहरू नगर में किया जनसंपर्क

कोरबा । नगर पालिक निगम में कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी श्रीमती उषा तिवारी की अध्यक्षता में शनिवार को विभिन्न वार्डों में जन संपर्क कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान उन्होंने जनता के बीच जाकर मतदान की एहमियत के बारे में लोगों को जागरूक किया। उन्होंने विपक्षी पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि नगर पालिक निगम की जनता को विपक्षी पार्टी लगातार बरगलाने की कोशिश कर रही है। उनसे झूठे वादे कर भावनाओं से छेड़छाड़ की कोशिश की जा रही है लेकिन कोरबा की जनता काफी समझदार है, वो इन झूठे वादों में फंसने नहीं वाले है। वहीं, उन्होंने कहा कि इस बार कोरबा की जनता ग्रीन कोरबा-विकसित कोरबा चाहती है। मेरा उनसे कमिटमेंट है कि उनकी यह आस पूरी होकर रहेगी। महापौर प्रत्याशी श्रीमती उषा तिवारी ने शनिवार को वार्ड नंबर 38 लालघाट चौक शिव मंदिर के पास, 39 आंवला गार्डन के पास, 40 बरगद चौक के पास, 41 पुराना घासीदास चौक, 42 दैहानपारा सांई मंगलम, 43 राममंदिर के पीछे कैलाशनगर, 44 दुर्गा पंडाल नेहरू नगर और 45 गुप्ता गली के पास परसाभाठा, 46 कमला नेहरू स्कूल के पास, 47 शिवनगर शिव पंडाल के पास में जन संपर्क कार्यक्रम किया। इस दौरान नुक्कड़ सभा से जनता को मतदान करने के लिए जागरूक किया गया।