कोरबा। वाको इंडिया किक बाक्सिंग फेडरेशन के तत्वाधान में नई दिल्ली में के डी जाधव इनडोर स्टेडियम में 1 से 5 फरवरी तक वाको इंडिया ओपन इंटरनेशनल की राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
उक्त प्रतियोगिता में देश विदेश से लगभग 600 से अधिक खिलाड़ी एवं ऑफिसियल हिस्सा लेंगे। छत्तीसगढ़ किक बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष छगन मुंदड़ा, कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा एवं महासचिव आकाश गुरुदीवान ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में शामिल होने वाले राज्य के खिलाडिय़ों का चयन पूर्व में आयोजित किक बाक्सिंग प्रतियोगिताओ में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर किया गया है।
इन्होंने बताया कि में उक्त अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता किक बॉक्सिंग की सभी विधाओं पाइंट फाइटिंग, लाइट कांटेक्ट, किक लाइट, फूल कांटेक्ट, लोकिक, के-वन, म्यूजिकल फाम्र्स एवं क्रिएटिव फाम्र्स की प्रतियोगिताओं में राज्य के 14 महिला पुरुष खिलाड़ी विभिन्न वजन वर्गो में भाग लेंगे।
राज्य की टीम में रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, मुंगेली, बलौदा बाजार,धमतरी,रायगढ़ सहित विभिन्न जिलों से अमन सोनी,संदीप यादव,सागर तुर्कर, सागर सोनवानी,ममता सिंह ठाकुर, दुर्गेश पटेल, मनोज दास कसेरा, सेहर्ष ध्रुव महासचिव आकाश गुरुदीवान के नेतृत्व में रेफरी मनीष बाग तथा कोच के रूप में जुनैद आलम के साथ हिस्सा ले रहे।
सीएमए किकबाक्सिंग एकेडमी कोरबा से पुरुष वर्ग में प्रभात साहू एवं महिला वर्ग में वरिष्ठ खिलाड़ी लोकिता चौहान, श्रेया शुक्ला, तबस्सुम सैयद एवं सिद्धि सोनवानी सहित कुल 5 किकबॉक्सर भाग ले रहे है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677