चोरी की वारदातो का खुलासा, 9 आरोपी गिरफ्तार

कोरबा। सिविल लाईन थाना रामपुर और दर्री क्षेत्र में हुई चोरियों का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 8 मोटर सायकल, 1 स्कूटी, चांदी के सामान, घडिय़ां और अन्य चोरी की सामग्री बरामद की है। 


पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर पुलिस टीम ने लगातार कार्रवाई की और मुखबिर की सूचना पर आरोपी दिलेश आदिले उर्फ छोटे को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने अपनी संलिप्तता स्वीकार की।

इसके बाद पुलिस ने अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया, जिनमें जीशान खान, विनय मुण्डा, विजय तिवारी, राजा महंत, शेख असलम, बॉबी अंसारी उर्फ शेरू, प्रदीप कुमार भारिया और ताज हुसैन उर्फ टाईगर शामिल हैं।

आरोपियों के कब्जे से चोरी के लैपटॉप, चांदी के गिलास, पायल, सिक्के और कई अन्य वस्तुएं बरामद की गईं। इस गिरोह के खिलाफ पुलिस ने गंभीर कार्रवाई की है और सभी आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

हालांकि, दो आरोपी चंदन उर्फ विरु गुप्ता और शेख असलम फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। पुलिस का मानना है कि इनके पकड़े जाने के बाद कुछ अन्य चोरियों का भी खुलासा हो सकता है।