न्यू एरा मांटेसरी में वार्षिक खेलकूद स्पर्धा आयोजित

कोरबा। न्यू एरा मांटेसरी ट्रांसपोर्ट नगर ने वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित किया। एसईसीएल केंद्रीय क्रीडांगन में आयोजित इस खेलकूद प्रतियोगिता की मुख्य अतिथि श्रीमती काजू रॉय मंडल थीं, जिन्होंने गुब्बारे उड़ाकर खेल प्रारंभ करने की घोषणा की।

उन्होंने प्रोग्रेसिव एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष श्रीमती अरुणा लांबा तथा सचिव दिनेश लांबा का प्रतिनिधित्व किया। बच्चों ने विभिन्न खेलकूद में अपने उपस्थिति का शानदार प्रदर्शन किया और विजेता घोषित हुए। ब‘चों के अभिभावकों ने भी खेल में भाग लेकर ब‘चों के साथ स्वयं को संयोजित किया।

इससे पूर्व मुख्य अतिथि श्रीमती काजू रॉय मंडल का स्वागत बैच एवं पुष्प प्रदान कर किया गया। बच्चों ने टॉर्च के माध्यम से सडक़ सुरक्षा एवं सडक़ नियम पर दौड़ लगाया। स्कूल के बच्चों ने ड्रिल परेड, नृत्य का प्रदर्शन भी किया। अभिभावकों के लिए भी प्रतियोगिता आयोजन किया गया था।

अंत में सभी विजेताओं को श्रीमती काजू रॉय मंडल तथा श्रीमती अर्चना प्रसाद के द्वारा मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।