आरोपियों से 1 पिस्टल, 2 नग मैग्जिन एवं 8 जिंदा कारतूस बरामद
कोरबा। जिले के पोड़ी-उपरोड़ा ब्लॉक के ग्राम कुरथा में पंचायत की राजनीति में सरपंच के देवर ने खूनी खेल को सुपारी देकर अंजाम दिया। अपने रास्ते से उपसरपंच और रोजगार सहायक को हटाने की उसकी एक साल से चली आ रही साजिश कामयाब तो नहीं हो सकी बल्कि इस दुर्भावना की भेंट बेकसूर रोजगार गारंटी योजना का मेट चढ़ गया।
जानकारी के अनुसार कोरबी के ग्राम कुरथा का निवासी कृष्णा पाण्डेय अपने घर के बाहर उप सरपंच राम कुमार के साथ बाइक में सवार होकर जा रहा था कि अचानक गोली चलने की आवाज आई और कृष्णा पाण्डेय बाइक से नीचे गिर गया, जिसे पास के ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार हेतु ले जाया गया।
उपचार के दौरान पता चला कि कृष्णा पाण्डेय की पीठ मे गोली लगी है। बाद में इसकी मौत बिलासपुर के अस्पताल में हो गई। 5 जनवरी को घटित घटना की सूचना पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।
एसपी सिद्धार्थ तिवारी के मार्गदर्शन में सायबर सेल टीम द्वारा कोरबी में कैम्प कर व चौकी प्रभारी कोरबी के द्वारा अपने मातहतों के साथ सूचना संकलन कर पतासाजी की जा रही थी। विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना पर संदेही राजकुमार सारथी को हिरासत में लेकर पूछताछ के दौरान अपना जुर्म स्वीकार किया।
उसने बताया कि गजेन्द्र सोरठे पिता सुखराम सोरठे 25 वर्ष निवासी कुरथा बुढ़ापारा के द्वारा (उप सरपंच) राम कुमार मरकाम की सुपारी दिया गया था। अपने भाई राम कुमार के साथ मिल कर अपनी मोटर सायकल होण्डा साइन क्र. सीजी 12 बीजी 0496 में बैठकर 6 जनवरी को शाम के समय ग्राम कुरथा में आहत कृष्णा पांडेय के घर के सामने जंगल में छिपकर उसके आने का इंतजार कर रहे थे। जब राम कुमार (उप सरपंच) के गाड़ी में पीछे बैठ रहा था तभी राज कुमार द्वारा कृष्णा पाण्डेय के उपर गोली चला दिया जो पीठ में लगी। उसके बाद राम कुमार एवं राज कुमार दोनों जंगल की ओर भाग कर अपने घर चले गये। राज कुमार के अनुसार गजेन्द्र को तलब कर पुलिस टीम के द्वारा पूछताछ किया गया। पहले तो गजेन्द्र गोलमोल जवाब दिया फिर कड़ाई से पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल (होण्डा साइन) 1 पिस्टल, 2 नग मैग्जिन एवं 8 जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में राम कुमार सारथी पिता देव प्रसाद सारथी 19 वर्ष ग्राम रतनपुर झरनापारा थाना खडगवा जिला एमसीबी, राज कुमार सारथी पिता देव प्रसाद सारथी 35 वर्ष ग्राम रतनपुर झरनापारा थाना खडग़वा जिला एमसीबी, गजेन्द्र सिंह सोरठे पिता सुखराम सिंह सोरठे 27 वर्ष कुरथा बुढ़ापारा चौकी कोरबी थाना पसान, शिव प्रसाद उर्फ मोनु सारथी पिता शंकर लाल सारथी 25 वर्ष कुरथा बुढ़ापारा चौकी कोरबी, विरेन्द्र कुमार आर्मो पिता राधेश्याम आर्मो 28 वर्ष मोरगा थाना बांगो व बलिन्दर राजवाड़े पिता साहेब राम राजवाड़े 39 वर्ष साकिन ग्राम मानी चौक डेडरी थाना सुरजपुर शामिल है।
इस कार्यवाही में कोरबी प्रभारी एएसआई अफसर खान, सायबर सेल उप निरीक्षक अजय सोनवानी, प्रधान आरक्षक गुनाराम सिन्हा आरक्षक प्रशांत सिंह, डेमन ओगरे, विरकेश्वर प्रताप सिंह, रवि कुमार चौबे, सुशील यादव, आलोक टोप्पो, थाना कोरबी के प्रधान आरक्षक मोहन लाल साहू, चैन सिंह सामले, निलेन्द्र सिंह, आरक्षक सिमेन्द्र सिंह, विक्रम उईके, चंद्रपाल कंवर, भिषम नारंग, संजय साहू, परमानंद दिवाकर, महताब कंवर, रतन राठौर आदि की भूमिका रही।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677