चैतुरगढ़ बसाहट में 47 लाख से अधिक राशि से होगा विद्युतीकरण
कोरबा । मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के मंशानुसार कोरबा जिले के दूरस्थ, वनांचलों व पहाड़ी क्षेत्रो से घिरे अनेक पहुँचविहीन बसाहटों, मजराटोला, पारा-मोहल्लों में विद्युतीकरण हेतु जिला प्रशासन द्वारा प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं।
कलेक्टर अजीत वसंत द्वारा जिला खनिज संस्थान न्यास मद से कटघोरा उपसंभाग के 07 विद्युतविहीन इलाकों में विद्युत व्यवस्था दुरूस्त करने हेतु 1,54,37,517 रुपये से अधिक राशि की स्वीकृति प्रदान की गई है।
स्वीकृत कार्यों में संचार संधारण संभाग सीएसपीडीसीएल कटघोरा अंतर्गत पाली विकासखण्ड के चैतुरगढ़ बसाहट में विद्युतीकरण हेतु 47,96,841 रुपये की स्वीकृति दी गई है।
इसी प्रकार ग्राम खम्हारमुड़ा के मजरा टोला पाथेरीपारा को विद्युतीकृत करने हेतु 29,37,390 रुपए, ग्राम पाली के बसाहट पिपरबहरा को विद्युतीकृत करने हेतु 22,72,692 रुपए, ग्राम सिर्की के गढ़ईपारा को विद्युतीकृत करने हेतु 21,91,741 रुपये, ग्राम सरभोक्का के खोलपारा को विद्युतीकृत करने हेतु 16,37,401 रुपए, ग्राम पाली के मजराटोला दर्रीपारा व मेमरी को विद्युतीकृत करने हेतु 14,53,125 रुपए एवं प्राथमिक शाला अमलडीहा के उपरसे गुजर रही 11केवी लाइन की शिफ्टिंग हेतु 1,48,327 रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677