कोरबा। ग्राम भिलाई बाजार में जिला पंचायत उपाध्यक्ष रीना अजय जायसवाल द्वारा अपने जिला पंचायत क्षेत्र के विकास हेतु 70 लाख के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया।
भिलाईबाजार, शक्तिनगर, झाबर, बेलटिकरी,ढूरेना मे पेयजल हेतु बोर खनन के लिए 15 लाख, भिलाई बाजार, चैनपुर बसावट, बतारी मे सीसी रोड के लिए 40 लाख, भिलाई बाजार मे तालाब सौंदर्यीकरण, ओपन जिम 15 लाख सहित ढूरैना मे मंच के लिए 5 लाख के कार्य शामिल हैं।
रीना अजय जायसवाल ने अपने क्षेत्र के सतत विकास हेतु हमेशा संकल्पित रहने के साथ निरंतर क्षेत्र मे जनसम्पर्क में रहते है।
उक्त अवसर पर ग्राम भिलाईबाजार मे भूमिपूजन कार्यक्रम मे जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष अजय जायसवाल, ग्राम सरपंच चंद्रभान मरकाम, पूर्व सरपंच बलराम सिंह, ग्राम सचिव दीपक भारद्वाज, सत्यनारायण जायसवाल, नारायण सिंह राजपूत,सुरेंद्र मिश्रा, शरद जायसवाल, प्रदीप जायसवाल, नकुल यादव, मोहम्मद हुसैन,राजकुमार पटवा, शशिकांत पटवा, तेरस श्रीवास,ऋषि निषाद, सुमित प्रजापति, मनहरण, मोहनलाल यादव, शिवम् प्रजापति, हेमलाल, अजय, कुलदीप जायसवाल, पवनदास, फिरत दास,संतोष दास सहित ग्राम के युवा साथी उपस्थित रहे।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677