बाल कल्याण समिति व किशोर न्याय बोर्ड में नियुक्तियां,देखें कौन-कौन शामिल

रायपुर/कोरबा   राज्य शासन ने कोरबा सहित 26 जिलों में बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष व सदस्यों की नियुक्ति की गई है। शासन ने बाल कल्याण समिति कोरबा में 4 सदस्यों को नियुक्त किया है। जिसमें मनोज ठाकुर, उमा भरती सराफ मधुलता रजवाड़े और लक्ष्मी देवी पटेल का नाम शामिल है। अब इन सदस्यों के द्वारा कोरबा जिले में बालकों के कल्याण व उनके संरक्षण को लेकर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

विभिन्न जिलों में बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष व सदस्यों की नियुक्ति प्रक्रिया काफी दिनों से लंबित थी। इस लिए जिले में इससे संबंधित कार्यों पर प्रभाव भी पड़ रहा था। राज्य शासन ने सभी 26 जिलों में नियुक्ति दे दी है।