आमरण अनशन पर बैठे फ्लोरा मैक्स से ठगी की शिकार महिलाएं

कोरबा। राष्ट्रीय संयुक्त मोर्चा भारत के समर्थन में 6 जनवरी से फ्लोरामैक्स बैंक की धोखाधड़ी के खिलाफ तानसेन चौक पर जिले की महिलाओं के आमरण सत्याग्रह प्रारंभ हो गया है।


कोरबा जिले ही नहीं तो पूरे छत्तीसगढ़ में निजी बैंकों और चिटफंड कंपनियों द्वारा आए दिन आम जनता के भोलेपन का फायदा उठाकर करोड़ों अरबों रुपयों की धोखाधड़ी के मामले लगातार आ रहे हैं।

इस बीच फ्लोरा मैक्स और अन्य कई बैंकों और सत्ता में बैठे मंत्री विधायकों की उपस्थिति में पहले तो लोगों को लालच देकर कार्यक्रमों के उद्घाटन किया जाता है बाद में उनके एजेंटों के माध्यम से धन लूटकर फरार हो जाते है।

पिछले लंबे समय से कोरबा में करोड़ों रुपयों की ठगी के प्रकरण प्रशासन के समक्ष रखे गए किन्तु खाना पूर्ति के लिए छुटभैयों को गिरफ्तार किया गया है। इससे जनता को शांति नहीं मिलेगी जब तक उनका लूटा हुआ रुपया उन्हें ब्याज सहित नहीं मिल जाता।