जनशिकायतों, टीएल प्रकरणों का निराकरण समयसीमा पर सुनिश्चित करें : आयुक्त

कोरबा। आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने निगम के अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा है कि जनशिकायतों, टी.एल. प्रकरणों व जनसमस्याओं से जुड़े प्रकरणों को पूरी गंभीरता से लेते हुए उनका संतुष्टिपूर्ण निराकरण समयसीमा के अंदर सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि प्रकरणों के निराकरण के प्रति उदासीनता व देरी पर संबंधित अधिकारियों की जवाबदारी तय की जाएगी तथा अनुशासनात्मक कार्यवाही होगी।


आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने सोमवार को नगर पालिक निगम के मुख्य प्रशासनिक भवन साकेत स्थित सभाकक्ष में निगम के जोन कमिश्नरों, अधिकारियों, अभियंताओं की बैठक लेकर टी.एल. प्रकरणों, जनशिकायतों, मुख्यमंत्री जनदर्शन, जनचौपाल आदि से जुड़े प्रकरणों, प्राप्त पत्रों के निराकरण की कार्यप्रगति की बिन्दुवार समीक्षा की।

कलेक्टर अजीत वसंत के मार्गदर्शन में वयवंदन कार्ड व आयुष्मान कार्ड बनाए जाने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। आयुक्त ने वयवंदन योजना एवं आयुष्मान योजना के अंतर्गत बनाए जा रहे कार्डो की कार्यप्रगति की जोनवार समीक्षा की। आयुक्त ने बैठक के दौरान निगम के सभी जोन कमिश्नरों, मैदानी अधिकारी कर्मचारियों व अतिक्रमण प्रभारी को निर्देशित करते हुए कहा कि निगम व शासकीय जमीनों, सार्वजनिक स्थानों, सडक़, फुटपाथ आदि पर अतिक्रमण व अवैध कब्जा न हो, इस हेतु सतर्क नजर रखें तथा जहॉं कहीं भी अवैध कब्जा व अतिक्रमण दिखे, उसे नियमानुसार हटाने की कार्यवाही सुनिश्चित कराएं।

बैठक के दौरान अधीक्षण अभियंता एम.के.वर्मा, उपायुक्त बी.पी.त्रिवेदी एवं पवन वर्मा, कार्यपालन अभियंता भूषण उरांव, विनोद शांडिल्य, अखिलेश शुक्ला, प्रकाश चन्द्रा, तपन तिवारी, एन.के.नाथ, संतोष रवि, राकेश मसीह, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय तिवारी, राजस्व अधिकारी अनिरूद्ध सिंह, लेखाधिकारी अशोक देशमुख, सहायक अभियंता राहुल मिश्रा, सुनील टांडे, आकाश अग्रवाल, यशवंत जोगी, एम.एल. बरेठ, रमेश सूर्यवंशी, गोयल सिंह विमल, किरण साहू, अजय अग्रवाल, सोमनाथ डेहरे, लीलाम्बर यादव, संजय ठाकुर आदि के साथ अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।


जोन कमिश्नरों को शो-काज
आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने जनचौपाल के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों तथा उनके निराकरण की कार्यप्रगति की बिन्दुवार समीक्षा की तथा जो प्रकरण 02 माह से लंबित हैं एवं उनका अभी तक निराकरण नहीं किया गया है, इसे गंभीरता से लेते हुए संबंधित जोन कमिश्नरों को शो-काज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।


नया बस स्टैण्ड बनेगा माडर्न 
कलेक्टर अजीत वसंत द्वारा टी.पी.नगर स्थित बस स्टैण्ड को माडर्न बस स्टैण्ड के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए गए हैं। आयुक्त ने अधिकारियों से कहा कि टी.पी.नगर बस स्टैण्ड को माडर्न बस स्टैण्ड के रूप में निर्मित व विकसित करने, वहॉं सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित कराने हेतु शीघ्र सुनियोजित कार्ययोजना बनाकर इसी सप्ताह प्रस्तुत करें।