कलश यात्रा के साथ 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ प्रारंभ

कोरबा। आखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा एक जनवरी से 4 जनवरी तक गायत्री प्रज्ञापीठ कुसमुण्डा में सम्पन्न होने वाले शक्ति संवर्धन 108 कुण्डीय राष्ट्र जागरण अभियान गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ बुधवार को प्रात:10 बजे मंगल कलश यात्रा निकाली गई। मंगल कलश यात्रा में 1551 महिलाएं शामिल हुईं।

गायत्री परिवार के कार्यकर्ता भजन कीर्तन मंडली,आकर्षक झांकियों, बैंड पार्टी, कर्मा पार्टी के साथ शामिल हुए। यह कलश यात्रा कालोनी, सरस्वती शिशु मंदिर रोड, हनुमान मंदिर चौक, कबीर चौक होते हुए प्रज्ञापीठ कुसमुण्डा के पास निर्मित 108 कुण्डीय यज्ञ शाला स्थल पहुची।

कलश यात्रा से पूर्व कलश का विधिवत पूजन शांतिकुंज हरिद्वार से आए परमेश्वर साहू की टोली द्वारा करवाया गया तथा कलश यात्रा के समापन के बाद कलश की आरती की गई।

इस अवसर पर शर्मिला सिंह अध्यक्षा ऊर्जा महिला समिति कुसमुण्डा सहित बड़ी संख्या में गायत्री परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।