15 ब्लाक में आधी रात नशेडिय़ों ने मचाया उत्पात

कोरबा। पंद्रह ब्लाक कालोनी एवं उसके आस-पास स्थित झुग्गी बस्ती, अटल आवास में रहने वाले कुछ नशेडिय़ों ने उत्पात मचाया।

शराब आदि का सेवन कर 31 दिसंबर की देर रात नव वर्ष के मनाने के बहाने नशेडिय़ों ने काफी उत्पात मचाया जिससे यहां के रहवासी परेशान हुए।

उत्पातियों ने निज निवास पर खड़ी वाहनों को पलट दिया, आस-पास के कई घरों के दरवाजों पर लात मार कर उठाने का प्रयास किया गया। कालोनीवासियों ने नशेडिय़ों के विरूद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।