कोरबा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दिनेश कुमार नाग ने शनिवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं-प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, स्वच्छ भारत मिशन, 15 वे वित्त, जिला पंचायत विकास निधि, समग्र विकास, गौण खनिज योजना के साथ ही खनिज न्यास संस्थान मद के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की।
समीक्षा के दौरान सीईओ ने निश्चित समय अवधि में गुणवत्तापूर्ण कार्य पूरे करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
सीईओ श्री नाग ने कार्यपालन अभियंता,आरईएस,सीईओ जनपद पंचायत, सब इंजीनियर्स को निर्देश दिए कि खनिज न्यास संस्थान मद के तहत स्वीकृत स्कूल भवन,आंगनवाड़ी भवन, धान चबूतरा का निर्माण प्राथमिकता से पूर्ण करना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही पीडीएस गोदाम,विद्यालयों में अहाता निर्माण,सायकल स्टैंड आदि निर्माण कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत पुराने कार्यों को फरवरी माह तक पूर्ण करने तथा स्वीकृत नए सभी आवास के कार्य एक सप्ताह में प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने पीएम जनमन के तहत विशेष पिछड़ी जनजाति के हितग्राहियों के आवास प्राथमिकता से पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
सीईओ ने कहा कि प्रधानमंत्र आवासों को पूर्ण कराने के लिए मैदानी अमला सतत फील्ड में जाए और लगातार मॉनिटरिंग करें। इसके साथ ही आवास निर्माण पूर्ण करने के लिए अधिकारियों के द्वारा ग्रामीण हितग्राहियों को प्रेरित किया जावे। उन्होंने महात्मा गांधी नरेगा के कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी सीईओ,कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया कि सृजित मानव दिवस का लक्ष्य पूर्ण करें।
इसके साथ ही 100 दिवस का रोजगार प्रदाय, वन अधिकार पट्टाधारकों को 100 दिन का रोजगार,औसत महिला मानव दिवस, जियोटैग पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने मनरेगा के तहत स्वीकृत पुराने आंगनवाड़ी भवनों का निर्माण मार्च तक हर हाल पूर्ण कराने की बात कही। इसके साथ ही डीएमएफ और मनरेगा के अभिसरण से स्वीकृत नए आंगनवाड़ी भवन के निर्माण कार्य एक सप्ताह में प्रारंभ करने के निर्देश दिए।
बैठक में डिप्टी कलेक्टर सुश्री रुचि शार्दुल, कार्यपालन अभियंता आरईएस एस के जोगी, लेखा अधिकारी सुबीर भट्टाचार्य,उपसंचालक पंचायत, सहायक परियोजना अधिकारी जिला पंचायत, सीईओ सर्व जनपद पंचायत एसडीओ,सब इंजीनियर्स आरईएस, कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677