कोरबा एसपी की बड़ी कार्यवाही से मची हडक़म्प
कोरबा। एसईसीएल की सबसे बड़ी गेवरा खदान डीजल चोरों के निशाने पर रही है। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के द्वारा लगातार सख्त पुलिसिंग किए जाने और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाए जाने के तमाम निर्देशों के कारण जहां अवैध कार्यों पर काफी हद तक विराम लगा है वहीं स्थानीय स्तर पर अपनी मनमानी चलते हुए सांठगांठ पूर्वक डीजल की चोरी चल रही थी। इसमें नवीन गैंग का नाम प्रमुखता से सामने आता रहा तो पुरुषोत्तम भी सक्रिय होने लगा था।
हालांकि इन्होंने कामकाज का तरीका बदला था और पुलिस महकमा के कुछ लोगों से मिलने वाले इनपुट के आधार पर यह बच जाया करते थे। डीजल चोरों के गिरोह को चंद पुलिस कर्मियों का संरक्षण मिलना उजागर हुआ है। थाना और साइबर सेल के 6 आरक्षक निलंबित कर दिए गए हैं, इन पर जांच बिठाई गई है।
इस कार्रवाई से पुरुषोत्तम और नवीन गैंग का भांडा फूटा है तो वहीं अन्य छोटे-मोटे गैंग भूमिगत हो गए हैं। अपराध क्रमांक 437/24 पर धारा 303 (2), 3(5) बीएनएस की कार्रवाई की गई है।
उक्त मामले में प्रधान आरक्षक 35 राजेश कंवर साइबर सेल कोरबा, आरक्षक 754 कमल कैवत्र्य थाना हरदीबाजार, आरक्षक 488 तिलक पटेल थाना हरदीबाजार, आरक्षक 486 धीरज पटेल थाना कुसमुंडा, आरक्षक 604 त्रिलोचन सागर थाना कुसमुंडा एवं आरक्षक 689 रितेश शर्मा साइबर सेल का आचरण संदिग्ध पाए जाने से उन्हें निलंबित कर उनके विरुद्ध प्राथमिक जाँच हेतु नगर पुलिस अधीक्षक दर्री विमल पाठक को जिम्मा सौंपा गया है।
आज के मामले में थाना प्रभारी दीपका प्रेमचंद साहू ने बताया कि सुरक्षा अधिकारी गेवरा परियोजना द्वारा थाना दीपका में लिखित आवेदन प्रस्तुत कर स्नढ्ढक्र दर्ज कराया गया था कि 22 दिसम्बर की रात्रि डीजल चोरी कर रहे बोलेरो वाहन सीजी 12 बीएल 6960 में सवार अज्ञात व्यक्तियों को पकडऩे का प्रयास करने पर आरोपी चोरी के डीजल लेकर फरार हो गये।
लिखित आवेदन पर थाना दीपका में एफआईआर दर्ज कर, उपरोक्त सात आरोपियों को उनके अलग-अलग ठिकानों से पकड़ा गया। उनसे 67 जरीकेन में कुल 2345 लीटर चोरी के डीजल और घटना में प्रयुक्त दो बोलेरो वाहन क्रमांक सीजी 12 बीएल 6960 सफेद रंग एवं बोलेरो क्रमांक सीजी 11 बीके 6745 सफेद रंग को बरामद कर जप्त किया गया।
आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया है। आरोपियों से जप्त बोलेरो वाहन में एसईसीएल का सिक्यूरिटी पास मिला है, जिसका उपयोग खदान के अंदर प्रवेश करने के लिये किया जाता था जिसके संबंध में भी जांच की जा रही है। फरार आरोपियों की पतासाजी जारी है।
गिरफ्तार आरोपी
गिरफ्तार आरोपियों में पुरुषोत्तम कुमार यादव पिता स्व. भुजबल यादव 34 वर्ष पता बगडबरी पारा जांजगीर चांपा, देवचरण चौहान पिता वीर साय चौहान 19 वर्ष विजय नगर दीपका, राजेंद्र साहू उर्फ कुनाल पिता लक्ष्मी प्रसाद साहू 20 वर्ष बाराद्वार सक्ति, शेख उर्फ बिट्टू पिता शेख फैयाज 28 वर्ष ज्योति नगर मुक्तिधाम के पास दीपका, अर्जुन सिंह पिता स्व. बनवारी सिंह गोड 18 वर्ष शांति नगर बल्गी बांकीमोगरा, देवानंद खूंटे पिता अंजोर साय खूंटे 19 वर्ष खमदई पारा खिसोरा, रवि बरेठ पिता रमेश बरेठ 25 वर्ष खोखरा (ठाकुर देव) जांजगीर चांपा शामिल हैं।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677