कंसल डीएसपीएम व प्रवीन एचटीपीएस के बने मुख्य अभियंता

कोरबा। छग राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी में बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारियों का तबादला आदेश जारी किया गया है। कुछ अधिकारियों को पदोन्नत कर स्थानांतरित किया गया है तो कुछ को बिना पदोन्नत किए उनके विभाग में बदलाव किया गया है।


जारी सूची में डीएसपीएम संयंत्र के एडिशनल सीई संजीव कंसल को डीएसपीएम का सीई बनाया गया है। इसी तरह मड़वा संयंत्र के एडिशनल सीई प्रवीन कुमार श्रीवास्तव को एचटीपीएस का सीई बनाया गया है। इसी तरह रायपुर स्थित डगनिया मुख्यालय के एडिशनल सीई सुभाष कुमार शर्मा को भी एसई (सी एडं आर ए) रायपुर नियुक्त किया गया है।

वहीं एचटीपीएस के एडिशनल सीई सुधीर पंड्या का गारेपालमा कोल ब्लॉक घरघोडा स्थानांतरण किया गया है। डीएसपीएम संयंत्र के एडिशनल सीई अंजना कुजूर का रायपुर तबादला किया गया है। वहीं एडिशनल सीई चंद्र कुमार पैकरा का भी रायपुर स्थानांतरण किया गया है।

एचटीपीएस के एसई (रिनोवेशन) को एसई (सीएचपी) तबादला किया गया है। इसी तरह एचटीपीएस के एसई दिव्या गणप को एचटीपीएस के एसई (प्रोक्यूसमेंट) में तबादला किया गया है। एचटीपीएस के एसई प्रमोद रोशन को एचटीपीपी में ही एसई (एश हैंडलिंग) नियुक्त किया गया है। एचटीपीएस के ही एसई गितेश टंडन को गारेपालमा कोल ब्लॉक तीन (घुडदेवा) का एसई (जनरल) स्थानांतरण किया गया है।