ऊर्जा महिला मंडल ने ग्रामीणों को बांटी सामग्री 

कोरबा। श्रद्धा महिला मण्डल एसईसीएल बिलासपुर की अध्यक्षा पूनम मिश्रा व सहयोगियों के मार्गदर्शन में किए गए सामाजिक कार्यों से प्रेरित होकर ऊर्जा महिला समिति कुसमुण्डा की सदस्यों ने कटघोरा वन परिक्षेत्र में स्थित सुदूर कुटेश्वर निगोई गाँव जाकर वहाँ के ग्रामीणों की जरूरतों का जायजा लिया। सदस्यों ने गांव पहुंचकर सरपंच से बातचीत की।

बातचीत के दौरान सरपंच ने बताया कि गांव के गरीब और जरूरतमंद लोगों को ठंड से बचाव के लिए गर्म कंबल, शॉल, चप्पल और जूते जैसी वस्तुओं की आवश्यकता है। जिस पर ऊर्जा महिला समिति ने गाँव जाकर 25 जरूरतमंद लोगों को कंबल, शॉल, चप्पल, जूते जैसे आवश्यक सामान और खाने के पैकेट वितरित किए।

इस अवसर ऊर्जा महिला समिति की अध्यक्षा शर्मिला सिंह, सदस्य देवलिना चंद्रा, अनुराधा सिंह, सतिन्दर पॉल, आशा सिंह, सुनीता कुमारी, संध्या रानी, मीना सरूता, बिंदु धैर्य, गायत्री वर्मा, रेनु चक्रवर्ती, मिनी मिश्रा व वानीश्री उपस्थित रहीं।