बिना अनुमति आयोजन को लेकर पास्टर ने की मारपीट

कोरबा । मानिकपुर पुलिस सहायता केंद्र के अंतर्गत एसईसीएल कालोनी क्षेत्र में स्थित द पेन्टीकास्टल इवेंजेलिकल्स सोसायटी द्वारा संचालित चर्च में बिना अनुमति आयोजन कराने के मामले में पास्टर भीम चन्द्रा ने क्षुब्ध होकर अध्यक्ष के साथ मारपीट कर चोटिल कर दिया। उनकी माँ के साथ भी हाथापाई का आरोप है।


जानकारी के मुताबिक घटना मंगलवार रात करीब 9 बजे की है। बताया गया कि रात को उक्त चर्च का वर्षों से संचालन करते आ रहे सुगना बर्मन प्रार्थना कर बाद घर लौट रहे थे कि रास्ते में पास्टर भीम चन्द्रा अपने घर के सामने मौजूद थे। वे सुगना को देखकर विवाद पर उतर आए, मना करने पर हाथापाई हुई तो जानकारी मिलते ही सुगना का भतीजा आशीष बर्मन और आशीष की मां वहां पहुंचकर बीच-बचाव किए।

आरोप है कि भीम ने इस दौरान किसी धारदार वस्तु से आशीष पर हमला कर दिया जिससे सिर,चेहरा और अन्य हिस्सों में चोट लगने से खून बहा। उसकी माँ से भी अभद्रता की गई। बात फैलते ही बड़ी संख्या में लोग पुलिस चौकी पहुंचे।

आशीष ने भीम और उसकी पत्नी के विरुद्ध लिखित शिकायत दी है तो वहीं भीम चन्द्रा ने भी लिखित शिकायत किया है। घायल आशीष के चोटों का रात में ही मुलाहिजा कराया गया।