कोरबा। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जॅनरेशन कंपनी लिमिटेड डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत गृह से माह नवम्बर-2024 में युवराज सिंह खुरश्याम, कनिष्ठ पर्यवेक्षक अधिवार्षिकी आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्ति हुये। कर्मचारी के सम्मान में समारोह का आयोजन संयंत्र स्थित प्रशासनिक भवन, में संपन्न हुआ।
यह कार्यक्रम संयंत्र के प्रभारी मुख्य अभियंता संजीव कंसल कि अध्यक्षता में एवं अतिरिक्त मुख्य अभियंता-राजेश्वरी रावत, एल.एन. सूर्यवंशी एवं वरिष्ठ मुख्य रसायनज्ञ मालती जोशी के विशिष्ट आतिथ्य में तथा इस कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारी/कर्मचारी गण, युनियन के पदाधिकारीगण एवं सेवा निवृत्त हो रहे कर्मचारी के परिवारजनों कि उपस्थिति में किया गया।
इस अवसर पर प्रभारी मुख्य अभियंता कंसल, मंचस्थ विशिष्ट अतिथिगण अतिरिक्त मुख्य अभियंताओ एवं वरिष्ठ मुख्य रसायनज्ञ द्वारा सेवानिवृत्ति कर्मियों को पुष्पगुच्छ, प्रशस्ति पत्र एवं कलाई घड़ी से सम्मानित कर विदाई दी गई। कार्यपालन अभियंता नीलम शर्मा द्वारा कार्यक्रम का संचालन एवं सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारी का संक्षिप्त परिचय का उल्लेख किया गया।
आभार प्रदर्शन अधीक्षण अभियंता (मानव संसाधन) देवी शंकर राय के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रसायनज्ञ सह वरिष्ठ कल्याण अधिकारी गोवर्धन सिदार, हेमलता गुरूपंच, एसके डेविड, राजीव पॉल, महिपाल कैवर्त, राजकुमार केंवट, जयमंगल साहू, एवं जीवन दास महंतं का सहयोग रहा।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677