शिक्षा में सुधार के निर्णय पर मुख्यमंत्री का जताया आभार

कोरबा। छत्तीसगढ़ शिक्षक कांग्रेस की बहु प्रतीक्षित मांग छत्तीसगढ़ राज्य में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार तथा शिक्षकों एवं पालकों की जिम्मेदारी तय करने हेतु पांचवीं एवं आठवीं को पुन: बोर्ड परीक्षा पैटर्न में लागू किया  जाय को 26 नवंबर को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिया गया।


शिक्षाविद जेपी कोसले ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षक संगठन छत्तीसगढ़  शिक्षक कांग्रेस एक मात्र संगठन है जो कि अपने मांग पत्र की पहली मांग विगत तीन प्रांतीय सम्मेलन क्रमश: 10 फरवरी 2013 को दुर्ग में तत्कालीन उच्च शिक्षा मंत्री स्व हेमचंद यादव के मुख्य आतिथ्य में,14 फरवरी 2016 को भिलाई  में केबिनेट मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय के मुख्य आतिथ्य में, 17 फरवरी 2019 को कैबिनेट मंत्री टी एस सिंह देव एवं स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम की उपस्थिति में आयोजित सम्मेलन में प्रथम मांग के रूप में 5वीं, 8वीं को बोर्ड परीक्षा में घोषित करने की मांग की गई किंतु स्कूली शिक्षा में सुधार हेतु एक ऐतिहासिक निर्णय लेने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री, सचिव स्कूल शिक्षा एवं संचालक लोक शिक्षण के प्रति प्रदेश के 2 लाख शिक्षकों की और से छत्तीसगढ़ शिक्षक कांग्रेस के सभी सदस्यों ने आभार व्यक्त किया है।