पीएमएवाई आवासगृह, जलउपचार संयंत्र का निरीक्षण के साथ साफ-सफाई व्यवस्था का लिया जायजा
कोरबा। आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने निगम के अधिकारियों के साथ दर्री जोन के विभिन्न स्थलों का भ्रमण किया, उन्होने कार्पोरेशन साईट लाटा में बनाए गए प्रधानमंत्री आवास योजना के आवासगृहों, कोहडिय़ा स्थित जल उपचार संयंत्र आदि का निरीक्षण किया, दर्री क्षेत्र की साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया तथा विभिन्न कार्ये में और अधिक कसावट लाने के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने निगम के अधिकारियों के साथ दर्री जोनांतर्गत विभिन्न स्थानों का दौरा किया। भ्रमण के दौरान आयुक्त श्री पाण्डेय कार्पोरेशन साईट में निगम द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत पूर्व में निर्मित कराए गए आवासगृहों का निरीक्षण किया।
यहॉं उल्लेखनीय है कि निगम द्वारा कार्पोरेशन साईट में 132 आवासगृहों का निर्माण योजना के अंतर्गत कराया गया था, उक्त आवासगृहों के समीप पूर्व में शराब दुकान स्थित होने के कारण हितग्राहियों द्वारा आवासगृहों का आबंटन में रूचि नहीं दिखाई जा रही थी, किन्तु अब उक्त शराब दुकान को वहॉं से हटा दिया गया है तथा हितग्राहियों को उक्त आवासगृहों के आबंटन हेतु आवश्यक प्रक्रिया की जा रही है, निरीक्षण के दौरान आयुक्त श्री पाण्डेय ने आवासगृहों में किसी भी प्रकार की टूट-फुट व मरम्मत संबंधी आवश्यकता के हिसाब से मरम्मत कार्य कराने, आवासगृह परिसर में बाउण्ड्रीवाल निर्माण, एप्रोच रोड, पानी, बिजली आदि की व्यवस्थाएं सुनिश्चित किए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
इस दौरान अपर आयुक्त विनय मिश्रा, जोन कमिश्नर व पी.एम.ए.वाई के नोडल अधिकारी एन.के.नाथ, कार्यपालन अभियंता राकेश मसीह, सहायक अभियंता विवेक रिछारिया, राहुल मिश्रा, पी.एम.ए.वाई. सिविल इंजीनियर अमन शर्मा, अंकुश पाटकर, पी.एम.सी. के सतीश शर्मा एवं शिव कर्ष उपस्थित थे।
साफ-सफाई कार्यो में और अधिक कसावट
आयुक्त ने क्षेत्र की साफ-सफाई व्यवस्था व संपादित कराए जा रहे सफाई कार्यो का सघन निरीक्षण किया। उन्होने सफाई कार्यो में और अधिक कसावट लाने, डोर-टू-डोर अपशिष्ट संग्रहण को और अधिक बेहतर बनाने, सडक़, नाली आदि की सफाई के पश्चात कचरे का तुरंत उठाव, परिवहन व उसका उचित प्रबंधन करने आदि के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक टिप्स दिए।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677