बंधुआ मजदूरी, मानव तस्करी जैसी शिकायतों पर होगी त्वरित कार्यवाही
कोरबा। कलेक्टर जनदर्शन में जिले के दूरस्थ क्षेत्रों से अपनी शिकायतों व समस्याओं के निराकरण के लिए आए लोगों ने बारी-बारी से अपने आवेदन कलेक्टर अजीत वसंत के समक्ष रखा। कलेक्टर ने आमजनों के आवेदनों को गम्भीरता से सुनते हुए अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों का जांच कर शासन के नियमानुसार निराकरण करने एवं आमजनों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर सभाकक्ष में आयोजित जनदर्शन में आज पोड़ी-उपरोड़ा के कटोरी नगोई से आई प्रार्थी प्रेमकली बाई ने कलेक्टर को अपने पुत्र को बंधुआ मजदूरी से मुक्त करवाने व वापस घर लाने के लिए आवेदन दिया।
कलेक्टर अजीत वसंत ने आवेदन को सवेदनशीलता से लेते हुए कहा कि प्रशासन द्वारा बंधुआ मजदूरी व मानव तस्करी जैसी शिकायतों पर गम्भीरता से कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने श्रम अधिकारी को प्रकरण की जांच कर स्थिति की जानकारी लेने के निर्देश दिए।
इसी प्रकार दादरकला की रहने वाली कुमारी पूजा कंवर ने मजदूरी भुगतान के संबंध में आवेदन देते हुए बताया कि वह निहारिका के रॉयल रसोई होटल में स्टीवर्ड का काम करती थी। पिछले अगस्त से अक्टूबर माह तक का पारिश्रमिक भुगतान लंबित है। ग्राम सुतर्रा के निवासी तिलक राम, नर्मदा बाई व तिहारु राम द्वारा अर्जित भूमि के मुआवजा राशि दिलाने के सम्बंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया।
इसी प्रकार जनदर्शन में भूमि सीमांकन, बंटवारा, रिकार्ड दुरुस्ती, मुआवजा राशि दिलाने, मजदूरी भुगतान, कानूनी सहायता दिलाने, प्राकृतिक आपदा के तहत सहायता राशि दिलाने सहित अन्य समस्याओं के कुल 57 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने सभी प्रकरणों को सम्बंधित अधिकारियों को आवेदन का परीक्षण कर समय सीमा में निराकृत करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत व अपर कलेक्टर दिनेश नेताम, संयुक्त कलेक्टर मनोज बंजारे, शिक्षा विभाग, कृषि, समाज कल्याण खाद्य सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677