कोरबा। सीएसईबी चौकी क्षेत्र अंतर्गत स्कूल जा रही छात्रा पर ब्लेड से जानलेवा हमला करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों आरोपी छात्रा के रिश्तेदार निकले। आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
यह पूरा मामला सीएसईबी क्षेत्रांतर्गत का है। जहां एक पीड़िता 12 नवंबर को सुबह 09:30 बजे अपने घर से पम्पहाउस कोरबा स्थित स्कुल जाने निकली थी, जिसपर पम्पहाउस मैदान पानी टंकी के पास एक सफेद स्कुटी में सवार दो अज्ञात युवकों ने ब्लेड मारकर हत्या करने का प्रयास किया था। मामले में पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस चौकी सीएसईबी थाना सिविल लाईन रामपुर जिला कोरबा में अपराध क्रमांक 696/2024 धारा 109 (1) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी सिविल लाईन रामपुर निरीक्षक प्रमोद डनसेना, चौकी प्रभारी सीएसईबी उप निरीक्षक लक्ष्मण प्रसाद खूंटे एवं प्रभारी सायबर सेल कोरबा उप निरीक्षक अजय सोनवानी व टीम कोरबा को त्वरित कार्यवाही कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त हुआ था। घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच पड़ताल कर आरोपियों की तलाशी की जा रही थी।
इस दौरान पीड़िता ने माननीय न्यायालय में मामले के आरोपियों का खुलासा करते हुए बताया कि 12 नवंबर को उसके रिस्तेदार आरोपी मोहनीश केंवट पिता देवानन्द केंवट उम्र 26 वर्ष पीपरपारा कोहड़िया चौकी सीएसईबी एवं आकाश राठौर पिता दीपक कुमार राठौर उम्र 24 वर्ष ढोढ़ीपारा चौकी सीएसईबी के द्वारा ही पीड़िता के उपर जानलेवा हमला कर ब्लेड मारकर हत्या करने का प्रयास किया, जिसके आधार पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना में इस्तेमाल मोटर सायकल व आला जरब जब्त किया गया है। दोनों आरोपियों को आज न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677