दोनों ट्रान्सपोर्टर कोरबा के रहने वाले, रायगढ़ में दर्ज हुआ अपराध
कोरबा। कोयला के सफेद कारोबार को काला करने वाले कोरबा के दो ट्रांसपोर्टर सहित 4 लोगों को रायगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी अच्छा कोयला को बेचकर कोयला चूरा (डस्ट) को अडानी पॉवर में सप्लाई कर रहे थे। शिकायत के बाद ट्रक ड्राइवरों और वाहन मालिकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार मामला रायगढ़ पॉवर प्लांट का है जहां के सिक्युरिटी गार्ड धर्मेन्द्र पाठक की शिकायत पर पुसौर पुलिस ने मिलावट के खेल में शामिल दो ड्राइवर और दो ट्रक मालिकों को गिरफ्तार किया है।
शिकायत के अनुसार कुसमुंडा कोरबा एरिया से आने वाले कोयले को ट्रक ड्रायवरों ने अपने मालिकों के साथ मिलकर डिपो में अनलोड कर अच्छी क्वालिटी के कोयले को बेचा और मिलावट किए गए डस्ट कोयले को अडानी प्लांट में पहुंचाया। घटना की जानकारी के मुताबिक, ट्रक क्रमांक सीजी 15 ए.सी. 4037 (वजन 31.270 टन) और सीजी 12 बी.पी. 8610 (वजन 37.450 टन) से कोयला लाया जा रहा था।
ट्रक ड्रायवर बबलू नितिन लकड़ा और श्रवण कुमार ने अपने ट्रक मालिकों ओमी साहू और यश शुक्ला के कहने पर उरगा (कोरबा) के पास जीपीएस डिवाइस निकालकर कार में लगा लिया और अच्छे क्वालिटी के कोयले को कोयला डिपो चांपा में बेचकर मिलावट वाला कोयला प्लांट में पहुंचा दिया।
सिक्युरिटी जांच के दौरान यह घोटाला पकड़ा गया, जिसमें ड्रायवरों ने कबूल किया कि उन्होंने अपने मालिकों के निर्देश पर यह मिलावट की। आरोपियों के विरुद्ध थाना पुसौर में अप.क्र. 239/2024 धारा 316(3), 318(4), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन पर पुसौर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिन्हें पुलिस ने न्यायिक रिमांड पर भेजा है।
इन्हें किया गया गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपियों में श्रवण कुमार पिता बाबूराम भुइयां 22 वर्ष निवासी चाटीन पो. थाना छतरपुर जिला पलामू झारखंड
बबलू नितिन लकड़ा पिता ज्योति लकड़ा 28 वर्ष निवासी दीपिका वार्ड क्रमांक 11 शांति नगर
ओमी साहू पिता खेमलाल साहू 26 वर्ष निवासी रविशंकर शुक्ल नगर
यश शुक्ला पिता शैलेन्द्र शुक्ला 23 वर्ष निवासी चकरभाठा, जिला बिलासपुर, वर्तमान में सीएसईबी कॉलोनी, चौकी सीएसईबी शामिल है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677