पार्किंग की उचित व्यवस्था नहीं होने से बढ़ी लोगों की परेशानी

त्योहारी सीजन में प्रमुख मार्गों में लग रहा जाम

कोरबा। त्योहारी सीजन के साथ ही शहर की सडक़ों पर लोगों की आवाजाही के साथ वाहनों का दबाव बढ़ गया है। प्रमुख मार्गों पर जाम की स्थिति भी निर्मित हो रही है और लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।


नवरात्रि के दौरान लोग खरीदारी के अलावा पंडालों और देवी मंदिरों में पूजा-अर्चना व दर्शन के लिए पहुंचतेे हैं। इस कारण शहर में सडक़ से लेकर मंदिर, पूजा पंडाल व बाजारों में भीड़ बढऩे लगी है। सुबह व शाम के समय सडक़ों पर यातायात का दबाव बढऩे लगा है।

शहर के प्रमुख व्यवसायिक काम्पलेक्स के अलावा पावर हाऊस रोड, टीपी नगर, बुधवारी, घंटाघर, निहारिका सहित पुराना बस स्टैण्ड से लेकर सीतामणी तक यातायात का दबाव बढऩे लगा है। इन स्थानों पर थोड़ी दूरी तय करने में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। पार्किंग की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण जगह-जगह जाम की स्थिति बन रही है।

त्योहारी सीजन में प्रमुख व्यवसायिक काम्पलेक्स सहित मुख्य मार्गों में यातायात सुगम रहे इसके लिए यातायात पुलिस जरूरी कदम उठा रही है लेकिन जाम से पूरी तरह राहत नहीं मिल पा रहा है।


सडक़ पर रखे सामानों से बढ़ी समस्या
शहर की प्रमुख सडक़ वर्षों पुरानी है। इन पर अब वाहनों का दबाव भी दिनों-दिन बढ़ते जा रहा है लेकिन सडक़ की चौड़ाई अपेक्षाकृत नहीं बढ़ी है। इसके अलावा कई दुकानदारों द्वारा सडक़ तक सामान सजा देने के कारण आवागमन में लोगों को परेशानी होती है। सडक़ संकरी होने के कारण पार्किंग की भी समस्या लोगों को होती है।


यातायात के दबाव से बढ़ी दुर्घटना
सडक़ पर बढ़ते यातायात के दबाव के चलते दुर्घटना भी बढ़ गई है। इसलिए यातायात पुलिस की टीम सडक़ सुरक्षा पर ध्यान देते हुए मार्गों पर चेक पाइंट बनाकर वहां से गुजरने वाले वाहनों की जांच कर रही है। खासकर वाहन चालकों का एल्कोमीटर से जांच की जा रही है। नशे में मिलने पर सख्त कार्रवाई की जा रही है लेकिन जिन स्थानों पर जाम अधिक लगता है वहां कार्यवाही नहीं होने से परेशानी बढ़ जाती है।