कोरबा। नवरात्रि के अवसर पर महावीर मित्र मंडल, कोरबा के द्वारा माता का जागरण (भजन संध्या) एवं विशाल भंडारा कार्यक्रम का आयोजन कराया जाएगा। 8 अक्टूबर, मंगलवार को यह आयोजन शारदा विहार स्थित मुड़ा दाई मंदिर में पूजा अर्चना एवं भोग पश्चात शाम 6 बजे से प्रारंभ होगा।


भजन संध्या और भंडारा को सफल बनाने के लिए महावीर मित्र मंडल के समस्त मित्रगण जुटे हुए हैं। इन्होंने नगरजनों से आयोजन में सपरिवार उपस्थित होकर प्रसाद व भजन का पुण्य लाभ प्राप्त करने का आग्रह किया है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677