अग्रसेन जयंती पर निकली भव्य शोभायात्रा

कोरबा। अग्रवाल सभा के तत्वाधान में अग्रसेन महाराज की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा में विविध झांकियां शहरवासियों के लिए दर्शनीय रही। टीपी नगर से निकाली गई शोभायात्रा सुनालिया, पावर हाउस मार्ग होते हुए अग्रसेन महाविद्यालय में पूरी हुई।


शोभायात्रा में समाज के बच्चों ने महाराज अग्रसेन महाराज का रूप धारण किया था। शोभायात्रा का अग्रवाल समाज के लोगों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। श्याम मित्र मंडल की ओर से भजन प्रस्तुति दी गई।

आयोजन में शामिल होने के जिले के विभिन्न स्थानों से समाज के लोग पहुंचे थे। महाराज अग्रसेन की शोभायात्रा की अगवानी हाथों में भगवा ध्वज लेकर समाज की महिलाएं कर रहीं थी।

आयोजन में विविध झांकियां आकर्षण का केंद्र बनी थी जिसमें दुर्गा की नव शक्तियों को प्रदर्शित करने वाली झांकी मुख्य आकर्षण का केंद्र था। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ।

आयोजन में अध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रमन अग्रवाल, सचिव गोपाल अग्रवाल, जयंती समन्वयक बजरंग अग्रवाल सहित अन्य पदाधिकारी व समाज के लोग उपस्थित थे।