कोरबा। पाली विकासखंड के ग्राम पंचायत बतरा के आश्रित मोहल्ला बिजराभौना में एक धान से लहलहाते खेत के बीच विशालकाय मगरमच्छ आ गया। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुँचे वन कर्मियों ने ग्रामीणों के सहयोग से रेस्क्यू कर सुरक्षित खूंटाघाट बाँध मे छोड़ दिया।
जिले के पाली विखं के आखिरी छोर में बसे कई ग्राम बिलासपुर जिले के खुटाघाट बांध से सीधे जुड़े हुए हैं। खुटाघाट बांध में पाली ब्लॉक के विभिन्न नदी नालों से होकर पानी बांध में पहुंचता है। बरसात के दिनों में इन्हीं नदी नालों के सहारे कई बार बांध के मगरमच्छ आसपास के गांव के रिहायशी इलाकों, तालाबों या खेतों में पहुंच जाते हैं।
ऐसा ही एक घटना ग्राम बिजरा भवना में आज सुबह देखने को मिला जहां गांव का किसान रामकुमार मरकाम/हरदेव लाल अपने खेत में गया हुआ था। धान की लहलहाती फसल के बीच सरसराहट हुई,खेतों के बीच लगभग 2 मीटर लम्बा विशालकाय मगरमच्छ (मादा) को देख उसके होश उड़ गये।
इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। इसके बाद रेंजर संजय लकड़ा वन विभाग की टीम के साथ मौके पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से मगरमच्छ का रेस्क्यू किया। मगरमच्छ को खूंटाघाट खारंग जलाशय में सुरक्षित छोड़ा गया। तब ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677