युवती की प्रताडऩा से तंग ऑटो चालक ने लगाई फांसी

कोरबा-हरदी बाज़ार। युवती की प्रताडऩा से तंग आकर एक ऑटो चालक ने अपने घर पर फांसी लगा ली है। खुदकुशी करने से पहले उसने फेसबुक पर अपनी पीड़ा व्यक्त की है।


जानकारी के अनुसार हरदीबाजार थाना अंतर्गत बाजार मोहल्ला निवासी अशोक यादव उर्फ सोनू यादव 35 वर्ष ने सोशल मीडिया फेसबुक पर ऑटो चालक ने अपनी मौत के लिए जिम्मेदार मुड़ापार निवासी युवती को ठहराते हुए बताया कि वह उसका भयादोहन कर रही थी और पैसे की मांग कर रही थी जिसके कारण वह मानसिक रूप से काफी प्रताडि़त था।

शनिवार को युवती और पुलिस वाले ने फोन करके धमकी दिया जिसकी वजह से खुदकुशी कर रहा हूं। पैसा नहीं देने पर अब फंसाया जा रहा है।

मृतक अशोक यादव ने 23 अगस्त 2024 को हरदीबाजार थाना में लिखित शिकायत किया था जिसमें युवती द्वारा 3 साल से किए जा रहे ब्लैकमेंलिंग के संबंध में उसने कार्रवाई की मांग की थी।

इस शिकायत के बाद युवती के पक्ष से माफी मांग कर शिकायत वापस करा लिया लेकिन उसके बाद फिर ब्लैकमेलिंग का काम शुरू कर दिया गया और पुलिस के द्वारा भी कोई कार्रवाई नहीं की गई बल्कि युवक को कार्रवाई के नाम पर धमकाया जाता रहा। युवक के सोशल मीडिया पोस्ट की मानें तो वह युवती और हरदीबाजार पुलिस के कारण परेशान था, इसी वजह से खुदकुशी कर लिया।


प्रताडऩा की जांच कर कार्रवाई करें
मामले में मृतक के परिजनों का कहना है कि लडक़ी एवं हरदीबाजार थाना में पदस्थ अधिकारियों द्वारा धमकी चमकी दी जा रही थी, इसलिए आज फांसी लगाकर जान दे दिया। अशोक कुमार यादव के दो बच्चे एवं पत्नी, माता-पिता, भाई, बहन सहित भरा-पूरा परिवार है। परिजनों का कहना है कि प्रताडि़त करने की जांच और उचित कार्रवाई होना चाहिए।