घर में गैस सिलेंडर में लगी आग, मचा हड़कंप

कोरबा। कटघोरा थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक घर में गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई, वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानी नहीं हुई।

जानकारी के मुताबिक़ कटघोरा थाना क्षेत्र के सुराबहार मोहल्ले में यह घटना घटी। यहां एक घर में गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई। इसके बाद घर में मौजूद लोगों सहित आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया।

लोगों ने तत्काल इसकी सूचना नगर पालिका परिषद के फायर ब्रिगेड को दी। घटना के सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया।

फायर ब्रिगेड टीम ने सिलेंडर के रेगुलेटर को तोड़कर सिलेंडर को सुरक्षित तरीके से घर से बाहर निकाला और आग पर काबू पाया। ठीक समय पर मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंचने से एक बड़ा हादसा टल गया।