जशपुर । एक कलयुगी बेटे ने मोबाइल रिजार्ज के लिए पैसे नहीं देने पर अपने पिता की टांगी से ताबड़तोड़ हमला कर मौत के घाट उतार दिया है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरी घटना पत्थलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत के रघुनाथपुर पंचायत के छुरीपहरी गांव की है। मृतक सैनाथ तिर्की (उम्र-52 वर्ष) अपने पहली मृत पत्नी से हुए बेटे रंजित तिर्की (उम्र-30 वर्ष) और दूसरी पत्नी सुमाती तिर्की के साथ रहता था। कुछ दिनो पहले आरोपी रंजित मजदूरी कर कुछ पैसा कमाई किया था और मजदूरी से कमाई के पैसे को अपने पिता सैनाथ को रखने को दिया था।
घटना वाले दिन बेटे ने मोबाइल रिचार्ज करने के लिए अपने पिता से जमा कराए रुपए की मांग की, तो पिता ने अभी पैसा नहीं होने का हवाला देते हुए कहा कि, व्यवस्था होते ही पैसा दे दूंगा। बस इतनी सी बात से नाराज होकर बेटे ने पिता के साथ विवाद के बाद में आक्रोश में आकर बेटे ने पिता पर डंडा और टांगी से जानलेवा हमला कर दिया।
घटना के बाद पहुचीं पुलिस ने मर्ग पंचनामा कायम कर शव को कब्जे में लिया है। पुलिस ने आरोपी युवक रंजीत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677