शहर के विभिन्न स्थानों पर चली मेगा स्वच्छता ड्राईव
कोरबा। स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत संचालित किए जा रहे स्वच्छता पखवाड़े के तहत कोरबा नगर के विभिन्न स्थानों यथा जिला अस्पताल, पी.जी.कालेज, कोरबा पुराना शहर, वार्ड क्र. 23 कृष्णानगर सहित अन्य विभिन्न स्थानों पर मेगा स्वच्छता ड्राईव चलाई गई।
इस दौरान जनप्रतिनिधियों, अधिकारी कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं, स्वयंसेवी संगठनों एवं नागरिकों ने स्वच्छता कार्यक्रमों में अपनी सहभागिता दी, सफाई कार्यो में हाथ बंटाया तथा शहर को साफ-सुथरा रखने, स्वच्छता में सहयोग करने एवं इस हेतु औरो को भी प्रेरित करने का संकल्प दोहराया।
कलेक्टर अजीत वसंत के मार्गदर्शन व निगम आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई के दिशा निर्देशन में 17 सितम्बर से स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत जिले में वृहद स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन हो रहा है।
बिसाहूदास महंत स्मृति चिकित्सालय एवं चिकित्सा महाविद्यालय, सीएमएचओ कार्यालय परिसर में आयोजित स्वच्छता अभियान में केएन कालेज, पीजी कालेज, शासकीय मिनीमाता कन्या महाविद्यालय, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पी.डब्ल्यू.डी.रामपुर के छात्र-छात्राओं तथा चिकित्सालय व नगर निगम के अधिकारियों ने अपना-अपना श्रमदान देकर समूचे परिसर की साफ-सफाई की।
उपस्थितजनों ने स्वच्छता शपथ ग्रहण की एवं घर, गली, मोहल्ले, वार्ड व शहर की स्वच्छता में निरंतर सहभागिता देने, शहर को साफ-सुथरा रखने, गदंगी न करने तथा इस हेतु औरो को भी प्रेरित करने के अपने संकल्प को दोहराया। इस मौके पर बिसाहूदास महंत स्मृति चिकित्सालय एवं चिकित्सा महाविद्यालय के डीन डॉ.अविनाश मेश्राम, निगम के अपर आयुक्त विनय मिश्रा, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय तिवारी, अस्पताल अधीक्षक डॉ.गोपाल सिंह कंवर, उप अधीक्षक डॉ.डी.एस.पटेल, एन.एस.एस. के जिला संगठक वाई.के.तिवारी, जितेन्द्र तिवारी, जी.एम. उपाध्याय, अजय पटेल, वर्षा सिंह, रामेश्वरी सोनकर, जयप्रकाश पटेल, धनमोहन, वीणा मिस्त्री सहित महाविद्यालयीन व विद्यालयीन छात्र-छात्राओं ने अपनी सहभागिता दी।
रोटरी क्लब व आटो संघ बने सफाई कार्यो में सहभागी
स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत कोरबा पुराने शहर में रानी धनराज कुंवर अस्पताल से पुराना बस स्टैण्ड होते हुए रेलवे क्रांसिंग तक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। रोटरी क्लब कोरबा, आटो संघ एवं नगर निगम के अधिकारी कर्मचारियों ने स्वच्छता अभियान में सहभागिता देते हुए साफ-सफाई का कार्य किया।
कृष्णानगर व पीजी कॉलेज में स्वच्छता अभियान
नगर निगम के वार्ड क्र. 23 कृष्णानगर में वार्ड पार्षद अब्दुल रहमान की अगुवाई में स्वच्छता अभियान चलाया गया, वार्ड के नागरिकों एवं नगर निगम के कर्मचारियों, सफाई मित्रों के सहयोग से बस्ती में विशेष साफ-सफाई की गई।
इसी तरह शासकीय ई.वि.स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ.साधना खरे के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में महाविद्यालय में स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने मंचीय नाटक, भाषण, ड्राईंग, रंगोली, स्क्रेप सामग्री से माडल निर्माण आदि विभिन्न माध्यमों से स्वच्छता का संदेश दिया।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677