कलेक्टर ने ली समय सीमा की बैठक

स्कूल, आंगनबाड़ी व आश्रम-छात्रावासों में गैस सिलेंडर से बनेगा भोजन

कोरबा। कलेक्टर अजीत वसंत की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक आयोजित हुई। उन्होंने जिले में स्वीकृत महत्वपूर्ण विकास कार्यों एवं जनहितकारी गतिविधियों की विस्तृत समीक्षा की और संबंधित विभागों से कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने कहा कि आगामी माह से जिले के सभी प्राथमिक व माध्यमिक शाला, आंगनबाड़ी, आश्रम-छात्रावासों में भोजन बनाने के लिए गैस सिलेंडर की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। इससे जिले के 2000 से ज्यादा स्कूल, 2500 से ज्यादा आंगनबाड़ी, 200 से अधिक आश्रम छात्रावास लाभान्वित होंगे।


कलेक्टर ने कहा कि आगामी माह से सभी संस्थाओं में गैस सिलेंडर से भोजन बनाना सुनिश्चित किया जाए। इस हेतु सम्बंधित विभाग प्रमुखों को आवश्यक सभी तैयारियां पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया।

कलेक्टर ने दस्तावेज के अभाव में जाति प्रमाण पत्र से वंचित शेष विद्यार्थियों का आगामी 02 अक्टूबर को जिले में होने वाले ग्राम सभा मे आवश्यक दस्तावेज की पूर्ति कराकर अनुमोदन कराने के निर्देश दिए।

साथ ही सभा से अनुमोदन हुए आवेदनों का शीघ्रता से प्रमाण पत्र बनाने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। कलेक्टर ने पीएम जनमन योजना अंतर्गत पीवीटीजी समुदायों के वंचित लोगों को शत प्रतिशत आधार व आयुष्मान कार्ड से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। साथ ही ग्राम सभा से अनुमोदन कराकर  इन समुदाय के पात्र हितग्राहियों को वनाधिकार पट्टा से भी लाभांवित करने के लिए कहा।

बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जिले में 30 सितम्बर तक चलने वाले आयुष्मान पखवाड़े अंतर्गत शहरी व ग्रामीण क्षेत्रो में अभियान चलाकर छूटे हुए लोगो का आयुष्मान कार्ड बनाना सुनिश्चित करें। इस दौरान आधार अपडेशन का कार्य भी पूर्ण किया जाए।

उन्होंने लक्ष्य पूर्ति हेतु सम्बंधित विभागों को आवश्यक तैयारियां रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी स्वास्थ्य अधिकारियों को ओपीडी समय पर केंद्र में उपस्थित रहकर आमजनो को स्वास्थ्य लाभ पहुचाने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर वनमंडलाधिकारी कोरबा अरविंद पीएम, नगर निगम आयुक्त श्रीमती प्रतिष्ठा ममगाई, अपर कलेक्टर दिनेश कुमार नाग, समस्त एसडीएम, जनपद सीईओ सहित अन्य सभी अधिकारी उपस्थित थे।