मुरूम का अवैध परिवहन कर रहे ट्रैक्टर ने बाइक को कुचला, किशोर की मौत

जशपुरनगर। अवैध उत्खनन कर मुरूम लेकर शहर की ओर आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को रौंद दिया। दुर्घटना में बाइक चला रहे किशोर की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। घटना के बाद अवैध उत्खनन को लेकर स्थानीय रहवासियों में नाराजगी है। घटना शहर के वार्ड क्रमांक 7 की है।

स्थानीय महिला सुशीला भगत ने बताया कि आशींष भगत (17) घरेलू समान लेने के लिए बाइक क्रमांक सीजी 14 एमटी 4365 से गया हुआ था। सामान लेकर वापस घर लौटने के दौरान निर्माणाधीन रीपा के पास अवैध उत्खनन का मुरूम लेकर आ रहे ट्रैक्टर क्रमांक 14 एमएन 9588 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक तेज गति से वाहन चलाते हुए सामने आ रही बाइक को चपेट में ले लिया।

प्रत्यक्षदर्शियों बताया कि मृतक आशीष अपने साइड में था। तेज रफ्तार ट्रैक्टर का चालक ढलान में उतर रहे वाहन को नियंत्रित नहीं कर पाया और बाइक को कुचलते हुए सड़क किनारे स्थित गड्ढे में उतर गया।

ट्रैक्टर के पहिए के नीचे कुचलकर आशीष कुजूर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर सिटी कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आशीष के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद से मौके से फरार ट्रैक्टर चालक की तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है।