स्टंटबाजी कर रहे युवक को पुलिस ने सिखाया सबक

कोरबा। जिले में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के द्वारा लोगों को नियम कानून का पाठ पढ़ाने के लिए लगातार कार्य और प्रयास किया जा रहा है। यातायात नियमों के बारे में जागरूक करने के साथ-साथ विभिन्न तरीकों से लोगों को यह कहा और बताया जा रहा है कि वह नियमों को ना तोड़ें, कानून के दायरे में रहकर अपना काम करें अवैध तरह की गतिविधियों पर भी अंकुश लगाने के लिए तमाम कोशिश की जा रही है। 


इस बीच दीपका थाना क्षेत्र के गेवरा स्टेडियम में 11 सितंबर को एक घटना घटित हुई जिसका वीडियो कुछ लोगों ने बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।

दरअसल गणेश उत्सव के अवसर पर गेवरा स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। यहां दर्शकों की तीर्घा में कोई वाहन लेकर न पहुंचे और व्यवधान उत्पन्न हो, इसके लिए बेरिकेटिंग की गई थी।

पुलिस के अधिकारी और जवान यहां ड्यूटी पर तैनात थे। इसी व्यवस्था के बीच एक युवक अपनी विशेष लाइट लगी मोटरसाइकिल लेकर बैरिकेट्स के भीतर किसी तरह से घुस गया और परिसर में स्टंटबाजी करने लगा। रात करीब 11 बजे उसकी हरकत से लोगों को असहजता महसूस हुई, साथ ही दुर्घटना की भी आशंका बढ़ गई थी।

किसी तरीके से इस युवक को पकडऩे में पुलिस सफल हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पुलिस की पकड़ से बचने के लिए भागते वक्त युवक बाइक सहित गिर पड़ा तो उसे दो पुलिस कर्मियों ने पकड़ लिया।

नियम-कानून तोडऩे और उद्दंडता के साथ व्यवस्था का उल्लंघन करने पर दोनों पुलिसकर्मियों ने युवक को सबक सिखाया ताकि वह दोबारा इस तरह की उद्दंडता ना करे।