छग की स्वास्थ्य शिक्षा आयुक्त किरण कौशल एक दिन के कोरबा प्रवास पर कोरबा पहुँची और वहाँ जिला मेडिकल कॉलेज में प्रबंधन की बैठक ली। किरण कौशल ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि मेडिकल कॉलेज के अलग-अलग सेक्शन के लोगों की मीटिंग रखी गई जहा चर्चा कर नई बिल्डिंग की प्रगति की समीक्षा की वही कॉलेज की गुणवत्ता को कैसे सुधारा जा सके और बच्चों के लिए और बेहतर शिक्षा कैसे उपलब्ध कराई जा सके उसके ऊपर हम लोगों ने विस्तार से चर्चा किया वहीं छात्र-छात्राओं की समस्याएं जो आने वाले समय में जल्द ही पूरी की जाएगी।
जो जरूरी उपकरण यहां उपलब्ध कराए जाने हैं उसकी व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया गया है ताकि बच्चों की पढ़ाई में किसी तरह की कोई बाधा उत्पन्न ना हो।
वहीं जिला मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को लेकर भी चर्चा की गई किरण कौशल ने बताया कि जो स्थिति और हालात बने हैं उसे देखते हुए पर्याप्त मात्रा में और भी सीसीटीवी कैमरे और सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जाने के निर्देश दिए गए हैं। छत्तीसगढ़ में बढ़ रहे डेंगू मलेरिया को लेकर किरण कौशल ने कहा कि इस पर नियंत्रित करने टीम तैयार की गई है वही लगातार इस पर नजर भी रखी जा रही है की किस जिले में क्या स्थिति है।
इसके लिए विशेष आइसोलेशन बोर्ड बनाने के निर्देश दिए हैं और बायोलॉजी लैब के संचालित है उसके लिए और बाकी एचएस लेवल पर इस पर कार्रवाई हो रही है और मेडिकल कॉलेज को भी इसके लिए तैयार रहने के निर्देश दिया गया। जिले में भी बढ़ रहे डेंगू को देखते हुए जिला मेडिकल कॉलेज के अलावा प्रदेश के सभी जिलों में आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्था की गई है।
सामुदायिक स्वास्थ्य के तहत लगाई जा रहे हैं चिकित्सा शिविर और लगातार जांच किए जा रहे हैं वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में अलग से टीम काम कर रही है ताकि समय रहते इस बीमारी को नियंत्रित किया जा सके।
अधिकारियों की बैठक लेने के बाद जिला मेडिकल अस्पताल पहुंचे वही वहां का हाल-चाल जाना। इसके अलावा आने वाले समय में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए।दो माह बाद फिर से निरीक्षण कर जांच करने की कही बात कही।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677