जमीन विवाद के चलते बड़े भाई ने छोटे भाई को उतारा मौत के घाट

कोरबा । जमीन के विवाद चलते यहां बड़े भाई ने छोटे भाई की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी।

जानकारी के मुताबिक़ यह पूरा मामला पसान थाना क्षेत्र का है। जहां पिपरिया गांव में निवासरत धन सिंह गोड़ (61 साल) और उसके छोटे भाई राय सिंह गोड़ (59 साल) के बीच लंबे समय से जमीन का विवाद चल रहा था। बुधवार देर शाम दोनों भाई के बीच फिर से विवाद हुआ।

इस दौरान धन सिंह ने गुस्से में आकर टंगिया से राय सिंह पर हमला कर दिया। इस हमले में राय सिंह गंभीर रूप से घायल जहां मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घटना के बाद धन सिंह वहां से फरार हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मामले में हत्या का केस दर्ज कर पुलिस आरोपी बड़े भाई की पता तलाश में जुट गई है।