डिस्ट्रिक्ट साउण्ड एंड लाईट ओनर एसोसिएशन कोरबा अध्यक्ष व सचिव की प्रेसवार्ता

डीजे व साउंड, एसोसिएशन ने बहिष्कार का लिया निर्णय!

कोरबा। डिस्ट्रिक्ट साउण्ड एंड लाईट ओनर एसोसिएशन, कोरबा के अध्यक्ष श्याम सिंह व सचिव सुनील चौहान ने प्रेस वार्ता में कहा कि प्रशासन के द्वारा ध्वनि विस्तार यंत्रों पर जो रोक लगाया जा रहा है जिसमें कुछ भ्रांतियां हैं उन्हें आम जनता और प्रशासन तक पहुंचाने की एक कोशिश है।


एसोसिएशन के सदस्यों ने तिलक भवन में आयोजित पे्रस वार्ता में कहा कि प्रशासन के दिये गाइडलाइन में रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक मोबाइल डीजे पूर्ण प्रतिबंध, डीजे किसी भी संवेदनशील जगह जैसे स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, वृद्धाश्रम और कोई भी सरकारी दफ्तर के सामने से नहीं जाएगी या उस जगह में साउंड पूर्ण प्रतिबंधित रहेगी। साउंड एक मानक क्षमता में चलेगी जो सुप्रीम कोर्ट के अनुसार तय मानक क्षमता पर रहेगी। प्रशासन की इन सारी गाइडलाइन को हम सभी सम्मानपूर्वक मानते हैं पर इसमें कुछ भ्रांति है जिसे दूर किया जाना चाहिए।


सदस्यों ने कहा है कि सबसे पहले की कलेक्ट्रेट में मीटिंग लेने के बाद एसोसिएशन को दिशा-निर्देश दिया गया, उसके बाद सभी थाना क्षेत्रों में डीजे संचालकों के पास फोन आ रहे हैं और उनसे उनके समान के बारे में वो सामान कहां रखते हैं, वो किस गाड़ी में सामान ले जाते हैं, यह सब पूछा जा रहा है। इससे डीजे व्यापारी में भय व्याप्त है क्योंकि विगत वर्ष पुलिस प्रशासन द्वारा घर में रखे सामान को जो रोड में चल भी नहीं रहा था, उठा के ले गये और जबरदस्ती जप्ती बनाया गया था जो गलत है, वही बात फिर सामने आ रही है कि प्रशासन अभी पूजा, विसर्जन के समय कुछ नहीं करेगी परंतु दो दिन बाद या चार दिन बाद फिर वही रवैया अपना कर घर से सामान उठाएगी।

एसोसिएशन ने कहा है कि अभी से अपना व्यापार बंद कर देते हैं अगर हमारा व्यापार आपराधिक या असामाजिक है तो इसका हम बहिष्कार करते हैं।


प्रशासन से मांग की गई है कि अगर इसके बाद भी साउंड या डीजे व्यापार इस आमजन की इतनी ही नुकसानी हो रही है, इस व्यापार का यहीं से बहिष्कार करते हैं और प्रशासन के इस मुहिम में हम उनका साथ देते हैं।

प्रेस वार्ता में एसोसिएशन के अध्यक्ष श्याम सिंह, सचिव सुनील चौहान, प्रवेश अग्रवाल, विनोद जायसवाल, बंधन यादव, संत लाल चौहान, अशोक यादव, सुशील देवांगन, अन्नु वर्मा, गिरिश साहू, संजय कविराज, विजय अरोरा, राजकुमार चन्द्रा, शशि राठौर, शिवराजन उपस्थित थे।