गिधौरी पहरीपारा जंगल में पहाड़ी के ऊपर जुआ खेल रहे 8 जुआड़ी पकड़ाए

62500 रुपए नगद व 8 मोबाइल जप्त

कोरबा-उरगा। पुलिस द्वारा जुआ खेलने वालों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। उरगा पुलिस ने गिधौरी पहरीपारा जंगल में पहाड़ी के ऊपर जुआ खेल रहे 8 जुआरियों को पकड़ कर 62 हजार 500 रुपए नगद एवं डेढ़ लाख कीमती 8 नग मोबाइल जप्त किया है। अन्य फऱार जुआरियों की पतासाजी जारी है।


पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गिधौरी पहरीपारा जंगल में कुछ लोग रुपए-पैसे का दांव लगाकर 52 पत्ती ताश जुआ खेल रहे हैं। उक्त सूचना को संज्ञान में लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में टीम गठित कर गिधौरी पहरीपारा जंगल में पहाड़ी के ऊपर जुआ फड़ में रेड की कार्यवाही की गई।

पुलिस को देखकर जुआरी भागने लगे जिन्हें दौड़ाकर पुलिस टीम द्वारा पकड़ा गया। जुआ फड़ से नगदी 62500 रुपए एवं 8 नग मोबाइल कीमती डेढ़ लाख रूपए को बरामद  कर जप्त किया गया। अन्य जुआड़ी पुलिस टीम को देखकर भाग गए, जिनकी तलाश की जा रही है।

उरगा पुलिस की असामाजिक तत्वों पर कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

उक्त कार्यवाही में प्रआर अजय पांडेय, आर झंगल मंझवार, श्याम एक्का, नितेश तिवारी, नरेश टनडेल, राजकुमार साहू का योगदान रहा।

पकड़े गए जुआडिय़ों में अशोक दास पिता बहुरन 42 वर्ष जुनवानी, सोनू साहू पिता फलेंद्र कुमार साहू मुड़ापारा, भोलू साहू पिता राम पांडे 32 वर्ष काशी नगर बुधवारी, गंगाधर चावले पिता स्वर्ग संतराम 27 वर्ष छाल, मनोज कुमार साहू पिता बूटारी लाल साहू 39 वर्ष निवासी नकटीखार, मो. असलम पिता मो. इदू  29 वर्ष मुडापार, गफ्फार खान पिता सैयद अब्दुल्लाह 54 वर्ष निवासी इंदिरा नगर, मोती लाल खांडे पिता विशाल खांडे  42 वर्ष बंदरकोना शामिल हैं।