शिक्षक ही हमारे जीवन को प्रकाश से भरते हैं : नेहा वर्मा
कोरबा। श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय में शिक्षक दिवस सम्मान समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अग्रवाल सभा के अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल ने की। इस अवसर पर श्रीमती नेहा वर्मा ने छात्र-छात्राओं को गुरू-शिष्य परंपरा के संबंध में जानकारी दी।
दर्री रोड स्थित शैक्षणिक संस्थान श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया। इस दौरान उन्हें नमन करते हुए उनके बताए राह पर चलने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा वर्मा ने कहा कि शिक्षक ही हमारे जीवन से अज्ञानता के अंधकार को दूर कर उसे ज्ञान के प्रकाश से भरते हैं। शिक्षक हमें पढ़ाते ही नहीं, वह हमारे भविष्य को आकार भी देते हैं, जिससे हम एक जिम्मेदार नागरिक बनते हैं। शिक्षक ही हमारी गलतियां हमें बताते हैं, जिसे सुधारकर हमें जीवन के हर नए मोड़ में आने वाली कठिनाइयों से लडऩे की शक्ति देते हैं।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि बजरंग अग्रवाल ने कहा कि बच्चे एक कुम्हार के कच्चे घड़े के समान होते हैं, जिन्हें जिस आकार व रूप में चाहा जाए उनमें परिवर्तित किया जा सकता है इसलिए अध्यापकों का यह कर्तव्य है कि बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ-साथ उन्हें नैतिक जीवन के भी तौर-तरीके सिखाए जाएं। कार्यक्रम को उपस्थित अन्य अतिथियों ने संबोधित करते हुए छात्र जीवन में गुरु की महत्ता के बारे में अपने-अपने विचार रखे।
महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। महाविद्यालय के प्राध्यापकों के लिए खेल एवं क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर अग्रवाल सभा के उपाध्यक्ष शिव अग्रवाल,सुनील जैन, उपाध्यक्ष रितु बुधिया, भगवती अग्रवाल, पवन अग्रवाल, योगेश गोयल, प्रियंका अग्रवाल, प्रतिभा अग्रवाल, प्राचार्य मनोज कुमार झा, शिक्षण समिति के पदाधिकारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677